जी-20 देशों की कृषि कार्य समूह की बैठकों का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ। बैठक में 30 देशों के 79 विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। इसमें मप्र के किसानों की सक्सेस स्टोरी भी प्रदर्शित की गई है। यहां पीले और काले गेहूं के बाद सीहोर में नीले रंग के गेहूं का भी स्टाॅल है। कंपनी के आशुतोष शर्मा ने बताया, चार साल पहले काले गेहूं का पेटेंट लेकर उत्पादन शुरू किया था, उसके बाद सीहोर में नीले गेहूं का उत्पादन कर रहे हैं। बेकरी में इसका इस्तेमाल हो रहा है।
अगले साल के लिए कुछ एक्सपोर्ट के ऑर्डर भी मिले हैं। सिमरोल की निशा पाटीदार का कहना है कि वे खास किस्म के शुगर फ्री आलू का उत्पादन कर रही हैं। डिंडोरी की लहरी बाई की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं, उनका भी स्टॉल लगा है। वे 80 से अधिक मिलेट्स उगा रही हैं। उन्होंने ये सभी यहां प्रदर्शित किए हैं।
पराली पर उगा रहे मशरूम, बैग और बर्तन भी बनाए
आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें कृषि क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की ब्रांडिंग की गई है। इंदौर के स्टार्टअप बेटी (बायोटेक एरा ट्रांसफामेंशन इंडिया) का भी स्टॉल है, जो पराली पर मशरूम की खेती के साथ ही मशरूम के हाई क्वालिटी बीज का भी निर्माण कर रहे हैं। वहीं एक अन्य स्टार्टअप क्रास्ट की रूपा कुमारी ने बताया, वे पराली से आकर्षक बैग, कार्ड बोर्ड के साथ ही बर्तन भी बना रहे हैं। पुणे की इस कंपनी ने मुरैना में काम शुरू कर दिया है।
दूसरा दिन- सिंधिया आज होंगे शामिल
मीटिंग के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शिरकत करेंगे। सुबह 9.30 बजे शुरू होने वाले पहले सत्र में सिंधिया भी हिस्सा लेंगे। लंच के बाद प्रतिनिधिमंडल मांडू के लिए रवाना होंगे। वे स्थानीय खेती भी देखेंगे।