रीवा जिले के चोरहटा बाईपास में मंगलवार की भोर 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में सीमेंट से लोड ट्रक का चालक बुरी तरह फंस गया। जिसको कटर से ट्रक की बॉडी को काटकर बाहर निकाला गया है। गनीमत थी कि जिस तरह हादसा हुआ है। फिर भी दोनों ट्रकों के चालक व खलासी बाल-बाल बच गए है।
बताया गया कि हाईवे में लंबी लाइन लग जाने के बाद अन्य वाहनों के चालक पहुंचे। काफी देर बाद राहगीरों ने डायल 100 को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला है। करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के कारण नेशनल हाईवे 30 में वाहनों के पहिए थम गए।
ये है मामला
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि 14 फरवरी की सुबह बाईपास में बड़ी दुर्घटना हुई है। चालकों ने कहा कि पहला ट्रक जबलपुर की तरफ से आ रहा था। जो नासिक से अंगूर लोड कर हनुमान जाने वाला था। वहीं दूसरा ट्रक बघवार से सीमेंट लोड कर टीकमगढ़ के लिए निकला। दोनों ट्रक जैसे ही सारकिन होटल से मैदानी स्थित डीपाल स्कूल के मध्य पहुंचे। तभी तेज रफ्तार होने के कारण आपस में भिड़ गए।
6 घंटे बाद पूरी तरह खुला हाईवे
थाना प्रभारी की मानें तो सुबह 6 बजे हादसे की सूचना आई थी। जानकारी के बाद चोरहटा थाने का अमला मौके पर पहुंचा है। सबसे पहले ट्रक में फंसे ड्राइवर व क्लीनर को बाहर निकलवाया है, लेकिन सीमेंट से लोड ट्रक का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसको अस्पताल भेजवाया है। वहीं सुबह 8 बजे तक यातायात बहाल हो चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने पहले दोनों ट्रकों से माल खाली कराया। इसके बाद क्रेन के सहारे दोनों ट्रकों को उठाकर साइड में किया है। तब जाकर दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह यातायात बहाल हुआ है। अब दोनों ट्रकों के मालिक अन्य वाहनों की मदद से अपना माल लोड कर संबंधित स्थान पहुंचाएंगे। गौरतलब है कि टू लेन बाईपास में दुर्घटना आम बात है। यहां दोनों लेन पर नाली नुमा सड़कें बनी है। ऐसे में नाली में घुसा ट्रक दोबारा बाहर नहीं निकल पाते। जिससे हादसे होते है।