स्थानीय बस स्टैंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों के ओर से मंगलवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नगर के कई नागरिक भी शामिल रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्रों के ओर से रात 8 बजे नीम चौक से कैंडल मार्च निकाला गया, जो बस स्टैंड पर पहुंचा, जहां पर छात्रों व नागरिकों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद कर दीप जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
छात्र संघ नेता निलेश सस्तिया ने उपस्थित छात्रों को बताया कि चार साल पहले 14 फरवरी के दिन ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आज हम उन्हीं जवानों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।