नई दिल्ली: पाकिस्तान में फिर से पेट्रोल बम फूटा है। एक पखवाड़े में ही वहां पेट्रोल 57 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। डीजल भी कोई पीछे नहीं है। इसके दाम में भी प्रति लीटर 52 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की नई दरें आज से लागू हो गईं हैं। बताया जाता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे आईएमएफ की शर्त है।
क्यों बढ़ी कीमतें
Geo news के मुताबिक इस समय पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का भारी संकट है। स्थिति यह हो गई है कि बंदरगाह पर माल पहुंच गया है और उसे छुड़ाने के लिए विदेशी मुद्रा नहीं है। ऐसे में आईएमएफ से कर्ज लेना ही एकमात्र रास्ता बचता है। आईएमएफ (IMF) से कर्ज तो मिल सकता है, लेकिन उसकी कड़ी शर्तें हैं। इन्हीं शर्तों में डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की शर्त भी शामिल है। इसलिए वहां की शहबाज सरकार ने ऐसा किया है।
पेट्रोल हुआ 22 रुपये महंगा तो डीजल 17 रुपये
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में आज से 22.20 रुपये का इजाफा किया गया है। अब वहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 272 रुपये हो गया है। इसके साथ ही डीजल की कीमत भी 17.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। अब वहां एक लीटर डीजल की कीमत 280 रुपये हो गई है। केरोसीन या मिट्टी के तेल की कीमत में भी प्रति लीटर 12.90 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब वहां एक लीटर मिट्टी का तेल 202.73 रुपये में मिल रहा है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
15 दिन पहले भी 35 रुपये महंगा हुआ था
इससे एक पखवाड़े पहले ही वहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 रुपये प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी की गई थी। दरअसल, पाकिस्तान में हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल की कीमतों में समीक्षा की जाती है। मतलब कि हर महीने की पहली एवं 16 तारीख को कीमतों में बदलाव होता है। बीते एक फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जहां 35-35 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी वहीं आज मतलब 16 फरवरी से पेट्रोल 22.20 रुपये तो डीजल 17.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था।