नई दिल्ली: अगर आपको आपके किसी संबंधी या किसी अपने का पासपोर्ट बनवाना हो तो आप क्या करेंगे। पहले आप इसके लिए आवेदन करेंगे। उसके बाद जो तय प्रोसेस है उसे फॉलो करेंगे। अमूमन हर व्यक्ति यही करता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के व्यक्ति ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। गाजियाबाद के राजा बाबू शाह ने अपनी बीवी का पासपोर्ट क्लियर करवाने के लिए पुलिस की साइट ही हैक कर डाली। पेशे से सिविल इंजीनियर 27 वर्षीय शाह को अब मुंबई की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बाबू शाह ने साइट हैक करने के साथ ही उसमें मौजूद तीन आवेदकों की इंक्वायरी रिपोर्ट भी क्लियर कर दी।
इस मामले की और जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की बीवी नौकरी के लिए विदेश जाना चाहती थी और आरोपी पति अपनी पत्नी को इंप्रेस करना चाहता था। साइबर पुलिस ने आगे बताया कि किसी को शक न हो इसलिए बाबू शाह ने साइट में मौजूद दो और इंक्वायरी को भी क्लियर कर दिया। पुलिस ने बताया कि शाह की पत्नी ने पासपोर्ट के लिए जो दस्तावेज जमा किए उनमें कोई समस्या नहीं थी। लेकिन FIR के बाद बाबू शाह की पत्नी का पासपोर्ट रोक दिया गया है। आरोपी इस समय ज्यूडिशयल कस्टडी में है।
इससे पहले पिछले साल, एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। अज्ञात व्यक्ति पर आरोप था कि उसने सुरक्षा, चोरी की पहचान, आईपीसी की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत धोखे से कंप्यूटर संसाधनों का प्रयोग किया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ के लिए रखे गए तीन पासपोर्ट को भी क्लियर कर दिया है। यह तीन पासपोर्ट मुंबई के एंटोप हिल, चेंबुर और तिलक नगर से थे। पुलिस ने आगे बताया कि जांच में यह पता चला कि आरोपी ने आईपी एड्रेस का प्रयोग किया था। इसके बाद यह जांच दक्षिण क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन को सौंप दी गई।
डीसीपी बालसिंह राजपूत और एसीपी रामचंद्र लोतलीकर की टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले राजा बाबू शाह को गिरफ्तार कर लिया। साह यूपी में ही एक किराए के मकान में रहता था और उसकी पत्नी मुंबई में रहकर काम करती है। शाह ने पासपोर्ट के लिए पहले आवेदन किया और बाद में गैरकानूनी तरीके से सिस्टम को हैक कर अपनी पत्नी सहित तीन इंक्वायरी क्लियर कर दीं। हालांकि पुलिस ने यह बताने से इनकार कर दिया कि शाह को पुलिस की साइट का एक्सेस कैसे मिला।