कैबेखा: जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम को टी-20 महिला वर्ल्ड कप में आज सबसे कड़ी टक्कर मिलेगी। जब सामने इंग्लैंड की मजबूत टीम होगी। पहले मैच में पाकिस्तान और फिर वेस्टइंडीज को पटकने के बाद अगर आज भारतीय महिलाएं इंग्लैंड को भी हरा देती है तो यह उसकी लगातार तीसरी जीत होगी। दोनों टीम के बीच अबतक पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हर बार भारत को मुंह की खानी पड़ी है।
पोर्ट एलिजाबेथ का नाम बदलकर कैखेबा कर दिया गया है। मुकाबला यही खेला जाएगा, भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी। टीवी पर इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। शुरुआती दो मैच में भारत दबाव के हालातों से जीत तक पहुंचा था, लेकिन आज ऐसी कोई भी गलती भारी पड़ सकती है। दुनिया की नंबर-2 टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम नॉकआउट चरण में जगह बना लेगी। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सात विकेट से जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया था।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार के मोबाइल एप और हॉटस्टार वेब दोनों जगह होगी, ऐसे में आप लैपटॉप और अपनी स्मार्ट टीवी पर भी इंटरनेट के माध्यम से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। भारत की तरफ से पहले दोनों मैचों में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आज एक बार फिर उन पर जीत दिलाने का दारोमदार होगा। आज टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम की कप्तान शेफाली वर्मा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रही हैं।
भारतीय बैटर्स को चलना होगा
उंगली की चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाली स्मृति मंधाना अच्छी लय में दिख रही थीं, लेकिन पिछले मैच में वह भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं। जेमिमा रोड्रिग्स को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी जबकि कप्तान हरमनप्रीत भी अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई हैं। भारतीय बल्लेबाजों को चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन की स्पिन तिकड़ी का डटकर सामना करना होगा।