ऐसा लग रहा है जैसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री को किसी की बुरी नजर लग गई है। बीते कुछ दिनों में ही वहां एक के बाद एक कई सेलेब्स की मौत की खबर ने बुरी तरह झकझोर दिया है। रविवार 19 फरवरी को जहां कॉमेडियन मयिलसामी के निधन की खबर आई, वहीं अब कन्नड़ के दिग्गज फिल्ममेकर एसके भगवान का निधन हो गया है। एसके भगवान 89 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से परेशान थे।
सीएम बसवराज बोम्माई ने दी श्रद्धांजलि
बसवराज बोम्मई ने ट्विटर पर लिखा, ‘एसके भगवान के निधन की खबर सुनकर बड़ा झटका लगा है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की हिम्मत दे। दोराई-भगवान की जोड़ी ने कन्नड़ सिनेमा में कई यादगार फिल्में दीं। उन्होंने साथ में 55 फिल्में कीं, जिनमें ‘कस्तूरी निवास’, ‘बयालु दारी’ और Hosa Lekuk जैसी फिल्में दीं।
थिएटर से शुरुआत, बॉन्ड स्टाइल की फिल्मों से पहचान
एसके भगवान ने थिएटर की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। साल 1956 में उन्होंने कनागल प्रभाकर के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया। दोराई-भगवान की जोड़ी कन्नड़ सिनेमा के फिल्मेमकर्स की पहली ऐसी जोड़ी थी जो बॉन्ड स्टाइल की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे। इस जोड़ी ने बॉन्ड स्टाइल की जो फिल्में डायरेक्ट कीं, उनमें ‘जीवन चैत्र’, ‘गोवा दल्ली सीआईडी 999’, ‘ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली साईडी 999’ और Operation Diamond Racke जैसे नाम शामिल हैं।
फरवरी 2023 में 6 सेलेब्स की मौत
एसके भगवान की मौत से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा है। सेलेब्स सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं। हर कोई एक के बाद एक हुई मौतों से गमजदा है। फरवरी 2023 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जिन सेलेब्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, उनमें के विश्वनाथ, वाणी जयराम, टीपी गजेंद्रन, तारक रत्न और मयिलसामी का नाम शामिल है।