नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने साल 2022 में इंडिपेंडेंस डे पर अपने भाषण में कहा था कि आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में सबसे तेज होगी। उन्होंने साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है। हालांकि इसके लिए भारत को लगातार उच्च विकास दर बनाए रखनी होगी। प्रधानमंत्री के ऐसा कहने के तुरंत बाद अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों ने इसपर अनुमान लगाने शुरू कर दिए। क्या सच में भारत साल 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बन सकता है। भारतीय अर्थशास्त्री सुरजीत एस भल्ला ने हमारे सहयोगी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में इसपर एक लेख लिखा है। सुरजीत एस भल्ला के मुताबिक, किसी भी देश की अर्थव्यवस्था विकसित है या विकासशील यह कई बातों पर निर्भर करता है। भारत की अर्थव्यवस्था की बात करें तो देश में अत्यधिक गरीबी पिछले तीन सालो में एक फीसदी के बराबर या उससे कम थी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि महामारी के साल यानी 2020-21 में भारत में ज्यादातर गरीबी अपने न्यूनतम स्तर 0.8 फीसदी पर थी। यही नहीं, महामारी से पहले, देश अत्यधिक गरीबी दूर करने के बिल्कुल करीब पहुंच चुका था। केवल अत्यधिक गरीबी ही नहीं, असमानता को मापने वाले गिनी गुणांक के हिसाब से असामनता भी चालीस सालों के न्यूनतम स्तर तक पहुंच गई थी। इसकी वजह महामारी-काल के दौरान सरकार ने खाद्य सब्सिडी शुरू की थी।