मुंबई: शेयर बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। हालांकि आज बाजार में तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजारों में मजबूती की वजह से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। भारतीय प्रमुख सूचकांकों ने सोमवार को कारोबारी सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ की है। यह एशियाई बाजारों में तेजी को दिखाता है। आईटी कंपनी के शेयरों में मुनाफा बढ़ा है। BSE Information Technology न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स और सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल रहा है। एनर्जी, ऑयल, गैस और हेल्थ फैसिलिटी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सेक्टर रहे हैं।
सुबह 11:30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 0.05% की बढ़त के साथ 61,032 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 0.07% की गिरावट के साथ 17,931 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स पर, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया टॉप गेनर्स में शामिल थे। वहीं मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।
बीएसई पर 1,519 शेयरों में तेजी और 1,782 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप गेनर कृति इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में 15% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। Jtekt India Ltd और EKI Energy Services के शेयरों में भी भारी खरीदारी हुई है। आज अपर सर्किट में लगे स्टॉक्स की लिस्ट नीचे दी जा रही है।
Post Views: 75