नई दिल्ली: प्रमुख एशियाई बाजारों में निवेशकों की मिली-जुली भावनाओं के बाद भारतीय घरेलू सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में सपाट रहा। पूंजीगत सामान और बिजली सेक्टर में मजबूत लाभ के कारण सेंसेक्स ऊपर चला गया, जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और रियल एस्टेट आज मार्केट के गेनर रहे हैं। वहीं कंज्यूमर और रियल स्टेट के स्टॉक मार्केट ड्रैगर रहे हैं। सुबह 10:40 बजे, बीएसई सेंसेक्स 0.38% बढ़कर 60,923 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 0.33% बढ़कर 17,903 के स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को सेंसेक्स पर, एनटीपीसी लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील टॉप गेनर रहे हैं। वहीं एशियन पेंट्स, विप्रो और इंफोसिस मार्केट गेनर रहे हैं।
बीएसई पर 1,682 शेयरों में तेजी देखने को मिली है तो वहीं 1,362 शेयरों में गिरावट आई है। अग्रिम-गिरावट अनुपात अग्रिमों के पक्ष में रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक मुख्य सूचकांकों के साथ गति में चढ़ गया, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक व्यापक अंतर से कमजोर रहा हैं। Everest Kanto Cylinder Ltd के शेयर BSE स्मॉलकैप गेनर रहा है। इसमें 13 फीसदी की तेजी आई है। EKI एनर्जी सर्विस और शिल्पा मेडीकेयर में सबसे ज्यादा खरीदार देखने को मिली है। EKI Energy Services निवेशकों को खींचने में कामियाब रहा है। शेयर लगातार अपर सर्किट पर रहा है। अडानी स्टॉक जैसे अडानी विल्मर, अडानी पावर और अडानी पोर्ट मामूली तेजी लौटी है। आज इन पेनी स्टॉक में तेजी आई और अपर सर्किट को छुआ है। आने वाले दिनों में निवेशकों को इन स्टॉक पर नजर बनाकर रखनी चाहिए।
Post Views: 44