नई दिल्ली: नए टैरिफ ऑर्डर (New Tariff Order) के बाद केबल ऑपरेटर्स और ब्रॉडकास्टर के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। केबल और ब्रॉडकास्टर के बीच के विवाद के कारण दर्शकों को मुश्किलें हो रही है। कई जगहों पर जी (Zee), स्टार (Star) और सोनी (Sony) के चैनल ऑफ-एयर हो गए हैं। 5 करोड़ यूजर्स इस विवाद से प्रभावित हो रहे हैं। न्यू टैरिफ ऑर्डर के कारण डिज्नी स्टार ,जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया लिमिटेड ने केबल ऑपरेटर्स को फीड देना बंद कर दिया है। दोनों के बीच के इस विवाद के कारण दर्शक पिस रहे हैं। वो अपना मनचाहा शो नहीं देख पा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
TRAI के न्यू टैरिफ ऑर्डर 3.0 फरवरी से लागू हुआ । इसे लेकर केबल ऑपरेटर्स नाराजगी जता रहे हैं। केबल ऑपरेटर्स का कहना कि नए ऑर्डर से लागत 10 फीसदी तक बढ़ जाएगी। वहीं नई दरों से उपभोक्ताओं पर हरलमहीने 60 से 65 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। जिसके बाद केबल ऑपरेटर्स ने ब्रॉडकास्टर की नई दरों को मानने से इंकार कर दिया । ब्रॉडकास्टरों और केबल ऑपरेटरों के बीच चल रही तकरार का नुकसान मुंबई सहित देशभर के लगभग 5 करोड़ यूजर्स अपनी पसंद का चैनल नहीं देख पा रहे हैं। विवाद के बाद ब्रॉडकास्टर्स ने उन केबल ऑपरेटरों को फीड देना बंद कर दिया है, जिन्होंने नए टैरिफ ऑर्डर को मानने से इंकार कर दिया है।
5 करोड़ यूजर्स नहीं देख पा रहे अपना मनचाहा शो
इस विवाद के कारण 5 करोड़ लोग टीवी पर अपना पसंदीदा शो नहीं देख पा रहे हैं। ब्रॉडकास्टर्स की ओर से केबल ऑपरेटर्स को 15 फरवरी तक TRAI द्वारा जारी न्यू टैरिफ ऑर्डर 3.0 पर साइन करने के लिए नोटिस जारी किया। बात नहीं बनने पर डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उन ऑपरेटर्स का सिग्नल काट दिया है। गौरतलब है कि ब्रॉडकास्टर ने ट्राई की रजामंदी के बाद 4 साल बाद टैरिफ रिवाइज किया है। करीब 80 फीसदी केबल ऑपरेटर्स इस नए टैरिफ प्लान को मान रहे हैं। वही हैथवे केबल और डेन नेटवर्क जैसे कुछ ऑपरेटर्स ने इसे मानने से इंकार कर दिया है। विवाद के बाद अब ऑपरेटर्स हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।