उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मलियागुड़ा में विकास यात्रा में जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिये कृत संकल्पित है। किसानों को शून्य ब्याज दर पर सोसायटी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को सालाना 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की जिससे लाड़लियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। लाड़लियों को शिक्षा हेतु छात्र वृत्ति दी जा रही है ताकि वे अपनी पढ़ाई कर सकें।
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिसका युवा वर्ग लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि आप स्वयं तो रोजगार से जुड़ें ही, साथ ही दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराएँ।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 16 हजार रूपये दिए जा रहे हैं, जिससे बच्चा एवं जच्चा स्वस्थ रहें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं की चिंता करते हुए लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है, जिसमें 1000 रुपये प्रति माह महिलाओं को दिये जायेंगे। तीर्थ दर्शन योजना से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। मंत्री सुश्री सिंह द्वारा सीसी रोड का शिलान्यास भी किया गया।