मुंबई: शेयर बाजार में आज भारतीय सूचकांकों ने शानदार शुरुआत की है। एशियाइ बाजारों में मिला-जुला मिजाज देखने को मिल रहा है। बीएसई मेटल्स ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और जिंदल स्टील एंड पावर द्वारा लगभग 2% के नुकसान के साथ सूचकांकों को नीचे खींचने की कोशिश की है। पावर, यूटिलिटी और ऑटो स्टॉक सभी में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। बीएसई पर 1,873 शेयरों में तेजी और 1,183 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
सुबह 10:30 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.24% की बढ़त के साथ 59,751 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.13% बढ़कर 17,534 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया टॉप गेनर्स में शामिल थे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और आईटीसी लिमिटेड बाजार खींचने वालों में थे।
मुख्य सूचकांकों के साथ व्यापक सूचकांकों में भी तेजी आई। टॉप बीएसई स्मॉलकैप गेनर, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से ऊपर बढ़ गए हैं। इनके वॉल्यूम में बढ़ोतरी के साथ 14% से अधिक की तेजी देखी गई है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई है। आज अपर सर्किट में फंसे पेनी स्टॉक्स की लिस्ट नीचे दी गई है। निवेशक आने वाले सत्र के लिए इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
Post Views: 43