एक तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई में सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय युवा सितारें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इस टीम में शुभमन गिल, रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी हैं, मगर टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम है जो लगातार रन तो बना रहा है मगर उसे मौका नहीं मिल रहा।
यहां हम बात कर रहे हैं मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की। शॉ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी नजरअंदाज होने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं निराश था। मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब, जहां और जैसे भी उन्हें मौका मिलेगा तो वह परफॉर्म करेंगे।
शॉ ने कहा ‘मैं निराश हो गया था। मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन, ठीक है। जब उन्हें [राष्ट्रीय चयनकर्ता] लगेगा कि मैं तैयार हूं, तो वे मुझे खिलाएंगे। मुझे जो भी अवसर मिलेंगे, चाहे वह भारत ‘ए’ के लिए हो या अन्य टीमों के लिए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखूं।’
वहीं इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह आईपीएल 2022 के बाद 7 से 8 किलो वजन कम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी डाइट पर भी काफी ध्यान दिया है।
शॉ ने आगे कहा ‘मैंने अपनी बल्लेबाजी में अलग-अलग चीजों पर काम नहीं किया, लेकिन फिटनेस का बहुत काम किया। मैंने पिछले आईपीएल के बाद वजन घटाने पर काम किया और सात से आठ किलोग्राम कम किया। मैंने बहुत समय जिम में बिताया, बहुत दौड़ लगाई, किसी भी मिठाई और कोल्ड ड्रिंक का सेवन नहीं किया। चाइनिज खाना अब मेरे मेनू से पूरी तरह से बाहर हो गया है।’