होली के दिन नजदीक हैं। ऐसे में होली के गाने सोशल मीडिया पर लोगों का भरपूर मनोरंजन भी कर रहे हैं। हिंदी से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक, हर जगह ये गानें ट्रेंड में आ चुके हैं। लेकिन हाल ही में होली के गाने को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया। गाने के माध्यम से भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव और मनीष गौरी ने राजनेताओं को अपना निशाना बनाया। इस गाने के बोल हैं ‘चोली बेचे चिराग पासवान’। हालांकि, ऐसा करके दोनों ही सिंगर मुसीबत में पड़ गए हैं। चिराग पासवान और लालू यादव जैसे देश के दिग्गज नेताओं का नाम लेकर अश्लील गीत बनाना इन दोनों के लिए ही मुसीबत का सबब बन गया है। गाने के मामले में आरा के सदर एएसपी हिमांशु ने मामले की जांच कर दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
राजेश्वर पासवान और रविंद्र कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि प्रमोद प्रेमी ने सोशल मीडिया के जरिए गाने के माध्यम से बसपा नेत्री मायावती और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई अन्य राजनेताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर जनमानस की भावना को ठेस पहुंचाया गया है। उन्होंने इस मामले में एसपी से कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन मिलने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए SSP हिमांशु ने दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी ने अपने गाने में नीतीश कुमार, लालू यादव, चिराग पासवान या फिर मायावती का नाम लिया हो। प्रमोद प्रेमी इससे पहले भी नेताओं का नाम लेकर गाना गा चुके हैं।