नई दिल्ली: बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही पॉली मेडिकेयर (NSE Code – POLYMED) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई। कंपनी के शेयर शुरुआती बाजार में ही 6 फीसदी तक उछल गए। बुधवार को शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में ही इस शेयर में प्रबल खरीदारी की भावना दिखी। मेडीकल उपकरण बनाने वाली मिडकैप कंपनी पिछले तीन हफ्तों में रिकॉर्ड तेजी की ओर बढ़ रही है, जो निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।
तकनीकी रूप से देखें तो वर्तमान में स्टॉक अच्छे प्राइस वैल्यूम के साथ 16 हफ्ते के ब्रेकआउट लेवल पर बना हुआ है। बुधवार को स्टॉक का वैल्यूम एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वैल्यूम 50-दिनों से एवरेज वैल्यूम से ऊपर रहा है। अपने की मूविंग एवरेज से स्टॉक ऊपर रहा है। खास बात को ये है कि सभी मूविंग एवरेज एक अपट्रेंड में हैं और इस प्रकार सभी समय सीमाओं में तेजी का संकेत देते हैं। वहीं 14-डेज डेली RSI (67.97) संकेत स्टॉक की मजबूती की ओर संकेत दे रहा है। वहीं 14-डेज ADX (23.70) भी पॉजिटिव का संकेत दे रहा है। वहीं OBV अपने उच्चतम लेवल पर है और प्रबल खरीदारी की ओर इशारा कर रहे हैं।
कुल मिलाकर स्टॉक में हाई ट्रेंड के संकेत मिल रहे हैं। बुलिश टेक्निकल का संकेत मिल रहा है। मध्यम प्रतिरोध 1050 रुपये के स्तर पर बना हुआ है, उसके बाद 1100 रुपये का स्तर। तत्काल समर्थन रुपये 920 के स्तर पर रखा गया है। वर्तमान में POLYMED शेयर NSE पर 995 रुपये के स्तर पर बना हुआ है। स्विंग ट्रेडर्स को आगामी कारोबारी सत्रों के लिए इस शेयर पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।
Post Views: 63