नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर के ऐतिहासिक होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है और पहले ही ओवर में कंगारू टीम से भयानक गलती हो गई। दो बार रोहित शर्मा आउट थे, लेकिन दोनों ही बार गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपील तो की, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ से बात करने के बाद DRS नहीं लिया।दरअसल, पहले ही ओवर की पहली ही गेंद रोहित शर्मा के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास पहुंची। उन्होंने इसे लपकने में कोई गलती नहीं, लेकिन यहां मिशेल स्टार्क ही अधिक अपील करते नजर आए। यहां उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ से बात की, लेकिन DRS नहीं लेने पर सहमति नहीं बनी। यही नहीं, इसी ओवर की चौथी गेंद पर गेंद रोहित शर्मा के पैड पर जाकर लगी। यहां भी मिशेल स्टार्क ने जोरदार अपील की, लेकिन बाकियों ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया।
स्टीव स्मिथ ने पॉइंट के फील्डर, विकेटकीपर और मिशेल स्टार्क से बात करने के बाद DRS नहीं लिया। रोचक बात यह रही कि दोनों ही मौकों पर रोहित शर्मा आउट थे। पहली बार बल्ले का किनारा था तो यहां बॉल स्टंप्स पर लगते दिख रही थी। टीवी रिप्ले देखने के बाद दोनों ही मौके पर कंगारू टीम को अपनी गलती का अहसास हुआ। मिशेल स्टार्क भी निराश थे, लेकिन कर ही क्या सकते थे। दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने ओवर की 5वीं गेंद पर चौका उड़ाते हुए खाता खोला। हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 12 रन बनाकर मैथ्यू की गेंद पर स्टंपिंग आउट हुए।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया में दो बदलाव हुए। मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया तो ओपनर के तौर शुभमन गिल को मौका मिला है। उन्हें आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है।
Post Views: 39