नई दिल्ली : बड़े झटके खाने के बाद अब गौतम अडानी (Gautam Adani) कमबैक कर रहे हैं। गौतम अडानी की संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) में बुधवार को अच्छा-खासा इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को गौतम अडानी ने अपनी संपत्ति में 3.14 अरब डॉलर (2,59,23,84,00,000 रुपये) जोड़े हैं। संपत्ति में इस इजाफे से गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 28वें स्थान पर आ गए हैं। उनकी कुल संपत्ति अब 43.1 अरब डॉलर हो गई है। इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 77.5 अरब डॉलर (63,98,12,10,00,000 रुपये) की गिरावट आई है। दुनिया के अमीरों की इस लिस्ट में अब पहले स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट और दूसरे स्थान पर एलन मस्क हैं। गौतम अडानी इस लिस्ट में तीसरी स्थान पर थे, लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद वे इस लिस्ट में गिरते चले गए। 24 जनवरी को यूएस शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में 150 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। हालांकि, बीते कुछ दिन से अडानी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि आज शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) का क्या हाल रहा।
अडानी एंटरप्राइजेज में तेजी
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 1.09 फीसदी या 17.10 रुपये बढ़कर 1581.65 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। यह शेयर आज गिरावट के साथ 1501 रुपये पर खुला था। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर बढ़कर 1,80,570 करोड़ रुपये पर आ गया है।
अडानी पोर्ट में तेजी
अडानी पोर्ट का शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 0.99 फीसदी या 5.95 रुपये बढ़कर 608.10 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज 602.15 रुपये पर खुला था। इसका मार्केट कैप बढ़कर 1,31,314.85 करोड़ रुपये हो गया है।
अडानी पावर में अपर सर्किट
अडानी पावर के शेयर में अपर सर्किट लगा हुआ है। यह आज अपर सर्किट पर ही खुला था। यह शेयर 5 फीसदी या 7.65 रुपये बढ़कर 161.40 रुपये पर आ गया है।
अडानी ट्रांसमिशन में अपर सर्किट
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में भी आज अपर सर्किट लगा है। यह शेयर 5 फीसदी या 33.70 रुपये बढ़कर 708.35 रुपये पर आ गया है। यह आज 706.40 रुपये पर खुला था।
अडानी ग्रीन में अपर सर्किट
अडानी ग्रीन के शेयर में भी आज अपर सर्किट लगा है। यह शेयर 5 फीसदी या 25.45 रुपये बढ़कर 535.25 रुपये पर आ गया है।
अडानी टोटल गैस में तेजी
अडानी टोटल गैस का स्टॉक आज तेजी के साथ 722 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 2.02 फीसदी या 14.40 रुपये की बढ़त के साथ 727.60 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
अडानी विल्मर में अच्छी तेजी
अडानी विल्मर का शेयर आज मामूली बढ़त के साथ 398.40 रुपये पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह 4.26 फीसदी या 16.15 रुपये की अच्छी तेजी के साथ 395.60 पर ट्रेड करता दिखा।
एनडीटीवी में उछाल
एनडीटीवी के शेयर में भी गुरुवार को उछाल देखने को मिला है। यह शेयर 2.10 फीसदी या 4.20 रुपये बढ़कर 203.95 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
सीमेंट कंपनियां
अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट का शेयर गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 1760.05 रुपये पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह तेजी के साथ 1782 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, अंबुजा सीमेंट का शेयर गुरुवार सुबह बढ़त के साथ 354.40 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1.66 फीसदी या 5.85 रुपये बढ़कर 359.25 पर ट्रेड करता दिखा।