नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी के शेयरों (Adani shares) में भूचाल मचा रहा। केवल अडानी के शेयरों में नहीं शेयर बाजार पर भी इस रिपोर्ट के निगेटिव असर पड़ा। निवेशकों में डर का माहौल दिखा गया। गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेटवर्थ धराशाही हो गया। गौतम अडानी का नेटवर्थ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद 130 अरब डॉलर से गिरकर 31 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण मार्केट कैप 140 अरब डॉलर तक लुढ़क गया। अडानी के लिए ये बुरा दौर था। करीब एक महीने तक इस दौर से गुजरने के बाद अडानी निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। जिसका असर अडानी के शेयरों और गौतम अडानी की संपत्ति पर दिख रहा है। 1 महीने में बाजी पलटती दिख रही है। अब तक हिंडनबर्ग अडानी पर हावी था, लेकिन अब पासा पलट गया है। गौतम अडानी कमबैक कर रहे हैं। बीते तीन दिनों ने अडानी के शेयरों में जबरदस्त तेजी जारी है। इसका असर वर्ल्ड बिलेनियर्स इंडेक्स पर भी दिख रहा है।
गौतम अडानी की दौलत बढ़ी
गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले तीन दिनों से लगातार तेजी जारी है। मंगलवार, 28 फरवरी के बाद से गौतम अडानी की दौलत में लगातार तेजी आ रही है। गौतम अडानी का नेटवर्थ बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक दो दिनों के भीतर गौतम अडानी ने अमीरों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। गौतम अडानी जो बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में 35वें नंबर से भी फिसल गए थे, उन्होंने आज टॉप 30 के भीतर जगह बना ली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गौतम अडानी अब 43.1 अरब डॉलर के साथ अमीरों की लिस्ट में 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 3.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
मुकेश अंबानी फिसले
जहां गौतम अडानी की दौलत बढ़ी है तो वहीं रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत में गिरावट देखने को मिली है। मुकेश अंबानी की दौलत 80.6 अरब डॉलर रह गई है। उ्होंने अमीरों के टॉप 10 की कुर्स गंवा दी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी वर्ल्ड बिलेनियर लिस्ट में फिसलकर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। केवल अंबानी ही नहीं टेस्ला किंग एलन मस्क (Elon Musk) ने भी दुनिया के टॉप बिलेनियर की कुर्सी गंवा दी है। एलन मस्क की दौलत 1.91 अरब डॉलर घटकर 184 अरब डॉलर रह गई और वो एक बार फिर से खिसककर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।