नई दिल्ली : होली कब है? कब है होली? शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने वाले ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स यह सवाल करते दिख रहे हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि स्टॉक एक्सचेंजो की छुट्टी (Stock Market Holiday) ने उन्हें कन्फ्यूज कर दिया है। इस बार होलिका दहन 7 मार्च को है। वहीं, 8 मार्च को धुलंडी है। यह वह दिन है, जब रंगो से होली खेली जाती है और लोगों को इसी दिन छुट्टी चाहिए होती है। लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इस बार होली की छुट्टी 7 मार्च को है। यानी 8 मार्च को धुलंडी के दिन दोनों स्टॉक एक्सचेंज खुले रहेंगे। अब ब्रोकर्स इस पर चिंता जता रहे हैं, क्योंकि अधिकांश उत्तरी राज्यों में होली 8 मार्च को मनाई जाएगी।
राष्ट्र और महाराष्ट्र की छुट्टी में फर्क
महाराष्ट्र सरकार के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार राज्य में होली 7 मार्च को मनाई जाएगी। यानी महाराष्ट्र में 7 मार्च को होली की सरकारी छुट्टी है। वहीं, देश के दूसरे हिस्सों में रंगों वाली होली 8 मार्च को मनाई जाएगी। देश के अधिकतर राज्यों में 8 मार्च को ही होली की छुट्टी है।
ब्रोकर्स यह कर रहे डिमांड
अब ब्रोकर्स यह डिमांड कर रहे हैं कि या तो 8 मार्च को भी छुट्टी घोषित की जाए या फिर 7 मार्च की छुट्टी को 8 मार्च को शिफ्ट किया जाए। एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) के अध्यक्ष कमलेश शाह ने कहा, ‘7 मार्च को एक्सचेंजों की छुट्टी टी+1 सेटलमेंट को प्रभावित कर सकती है, क्योंकि आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार 8 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। कुछ रीजन्स में ऑफिस खोलना फिजिकल रूप से संभव नहीं है, क्योंकि यात्रा करना मुश्किल होगा, खासकर महिला कर्मचारियों के लिए।’
दोनों दिन हो छुट्टी
कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) के अध्यक्ष नरेंद्र वाधव ने कहा कि महाराष्ट्र के अलावा देश के बाकी हिस्सों में होली 8 मार्च को मनाई जाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि 7 और 8 मार्च दोनों दिन ही अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेबी के नियम के अनुसार, अगर 20-30 फीसदी बाजार बंद रहता है, तो परिचालन को बंद किया जाना चाहिए।
7 मार्च को नहीं होंगे ये कारोबार
बीएसई के अनुसार, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट 7 मार्च को बंद रहेंगे। भारत का पहला लिस्टेड एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी 7 मार्च को सुबह के सत्र में कारोबार के लिए बंद रहेगा। यहां शाम के सत्र में शाम 5 बजे से 11:30/11:55 बजे तक ट्रेडिंग होगी। कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए सुबह का सत्र बंद रहेगा, जबकि शाम का सत्र खुला रहेगा।
30 मार्च को भी रहेगी बाजार की छुट्टी
बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च महीने में भारतीय शेयर बाजार दो दिन बंद रहेंगे। इसके अनुसार 30 मार्च को राम नवमी के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा।