ओडिशा पुलिस का एक एसआई की सारनाथ में सफर के दौरान 9 एमएम भरी 10 राउंड पिस्टल और साथ में 24 नग कारतूस चोरी हो गए। चोरों ने पेंड्रा रोड से पहले अनुपपुर जैतहरी के बीच चोरी कर ली। उन्होंने इसकी रिपोर्ट बिलासपुर में लिखाई है। आरपीएफ और जीआरपी तत्काल जांच में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार शुरूबाबू छत्रिया पिता कलामनी छत्रिया (46) निवासी ग्राम मुरसीपाथी थाना सदर बलागीर जिला बलांगीर (ओडिशा) का रहने वाला है। वर्तमान मे निरीक्षक के पद पर थाना शासन जिला संबलपुर मे कार्यरत है। उन्होंने बताया कि जांच के संबंध में आर.दिलेश्वर प्रधान और आर. मिनकेतन घरूआ के साथ लखीमपुर खेरी (उ.प्र.) गए थे। वहां से छपरा से दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस में सफर कर रहे थे। यात्रा के दौरान 1 मार्च समय करीब 10.30 बजे से 11 बजे के मध्य खाना खाकर अपने नीले रंग के सफारी कंपनी का ट्राली बैग जिसके अन्दर पुलिस वर्दी, टोपी, जूता, एक 9 एमएम पिस्टल जिसके अन्दर 10 राउंड भरा हुआ मैगजीन और 14 राउंड कारतूस डिब्बे में (सभी जिन्दा कारतूस) कुल 24 नग कारतुस रखा हुआ था। बर्थ के नीचे रखकर सो गए थे और सुबह 05.30 बजे पेन्ड्रारोड स्टेशन से पहले जब उनकी नींद खुली तो ट्राली बैग सीट के नीचे नहीं था। यह चोरी अनुपपूर से जैतहरी स्टेशन के मध्य हुई थी, जिसकी शिकायत बिसालपुर में की गई, बाद में इस केस को अनूपपुर रेलवे पुलिस को स्थानांतरण कर दिया है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।