होली के त्योहार पर मुम्बई और बनारस की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। होली पर त्योहारी भीड़ और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यह ट्रेन इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर व सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 01467 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन 4 मार्च शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01468 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 5 मार्च रविवार को बनारस स्टेशन से शाम 18:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।
सीपीआरओ ने बताया कि यात्री रेलवे के अधिकृत रेलवे ऑनलाइन सेंटरों , आईआरसीटीसी की वेबसाइट एवं पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी गाड़ी के समय सारणी की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।