इंदौर में मेडिकल कॉलेज को लेकर कांग्रेस ने एक डिमांड की। मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की संख्या को देखते हुए कांग्रेस ने ये डिमांड उठाई है। चलिए जानते है कांग्रेस नेता ने क्या डिमांड की है
डिमांड करने वाले है मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नीलाभ शुक्ला। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश का 50% सरकारी कोटा तय किया जाना चाहिए। नेशनल डॉक्टर डे पर मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की संख्या में भारी कमी उजागर हुई है।
कांग्रेस नेता का कहना है कि प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा लोगों पर महज एक डॉक्टर है। उसकी मुख्य वजह यह है की सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या काफी कम है और नीट में अच्छे अंक लाने वाले ही उसमें प्रवेश पा सकते हैं। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में फीस स्ट्रक्चर लाखों में है, जो आम छात्रों की पहुंच से बाहर है। इसलिए काबिल स्टूडेंट भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाते। इसलिए प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने के साथ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी सरकारी कोटा लगभग पचास प्रतिशत किया जानाचाहिए। ताकि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके और काबिल स्टूडेंट कम खर्च में मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकें।