जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने मिशन उत्कर्ष के अंतर्गत मुद्रा लोन, विभिन्न विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित किए गए ऋण प्रकरणों, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह के द्वारा विभिन्न बैंकों को ऋण हेतु प्रस्तुत आवेदनों पर की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आम जनों को आजीविका प्रारंभ करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना लक्ष्य है, जिसको लेकर सभी बैंकर्स प्राथमिकता से कार्य करें।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से मुद्रा लोन/मिशन उत्कर्ष योजना अंतर्गत स्वीकृत ऋण की जानकारी ली। उन्होंने मिशन उत्कर्ष योजना में प्रगति नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभिन्न बैंकों में प्रस्तुत आवेदनों का त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। इसी प्रकार उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा ऋण हेतु प्रस्तुत आवेदनों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मत्स्य पालन, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु बैंकों को प्रस्तुत आवेदनों पर स्वीकृति की समीक्षा की। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत ऋण प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा करते हुए सभी शाखा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने शाखा प्रबंधकों से जिले में आरआरसी के बकाया राशि की वसूली में प्रगति लाने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख जमा योजना की प्रगति पर चर्चा की।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक श्री सत्यप्रकाश सोनी, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कमलेश कुमार कुन्दन, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री के.एम.सिंह, सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुधन विकास विभाग, उद्योग, जिला अंत्याव्यसायी के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।