इंदौर: होलकर स्टेडियम को टीम इंडिया का अभेद्य किला माना जाता था, लेकिन स्टीव स्मिथ ने कप्तानी संभालते ही इसे भेद दिया। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट को तीसरे ही दिन 9 विकेट से जीत लिया। सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। मगर उससे पहले मिली इस करारी हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की दावेदारी खतरे में पड़ चुकी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस साल जून में इंग्लैंड के ओवल में होना है।
इन हालातों में भी भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में होगा। हालांकि, उन्हें इंतजार करना होगा और देखना होगा और श्रीलंका के खिलाफ 9 मार्च से शुरू होने वाली सीरीज में न्यूजीलैंड की जीत की कामना करनी होगी। डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका अगर दोनों टेस्ट में कीवी टीम को हरा देता है तो वह WTC फाइनल में जगह बना लेगा।
यदि अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू होने वाल टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ तो सीरीज में भारत को 2-1 से जीत मिलेगी। इसी के साथ इंडिया का जीत प्रतिशत घटकर 59 प्रतिशत रह जाएगा। हालांकि, तब भी श्रीलंका के पास WTC के फाइनल में भारत को पछाड़ने का एकमात्र मौका होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल से होगा।
अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दें?
यह बेहद मुश्किल है कि लंकाई टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में जाकर व्हाइटवॉश कर दे। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इंदौर में हार के बावजूद संभावनाएं भारत के पक्ष में हैं, लेकिन अहमदाबाद में एक हार भारत की उम्मीदों को झटका देने के लिए काफी है।
ऑस्ट्रेलिया की बम-बम जीत
बल्लेबाज ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने 76 रन के टारगेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में 8 विकेट लेने वाले नाथन लियोन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरूआत की। हालांकि, ख्वाजा पहले ही ओवर में अश्विन के शिकार बने, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कोई मौका नहीं दिया।