शाहरुख खान ने ‘पठान’ के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी की है। ‘जीरो’ की रिलीज के चार साल किंग खान का यह कमबैक बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान लेकर आया है। फिल्म ने 38 दिनों में सिर्फ देश में हिंदी वर्जन से 506 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1027 करोड़ तक पहुंच चुका है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ ने सारे पुरोन रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब फिल्म की रिलीज को एक महीने से अधिक वक्त बीत चुका है और हर किसी को इंतजार है कि यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर कब रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इस ओर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ओटीटी की दुनिया में फिल्म की रिलीज को लेकर नई जानकारी सामने आ गई है।
‘पठान’ की कहानी
Pathaan Story: ’पठान’ यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। ‘टाइगर’ और ‘वॉर’ के बाद ‘पठान’ की कहानी भी एक रॉ एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। पठान नाम यह एजेंट अपने बीते हुए कल से भी लड़ रहा है और खुद को साबित करने के लिए एक बार फिर देश की सुरक्षा में तैनात है। एक प्राइवेट आतंकी संगठन है, जो पाकिस्तान से पैसे लेकर हिंदुस्तान को निशाना बनाने जा रहा है। पठान को इस आतंकी संगठन को रोकना है, जिसका लीडर जॉन अब्राहम का किरदार है। जॉन खुद भी इस फिल्म में एक्स-रॉ एजेंट हैं। पठान को इस सफर में एक आईएसआई एजेंट की मदद लेनी पड़ती है, जिसके रोल में दीपिका पादुकोण हैं। फुल-टू एक्शन सीक्वेंस और कुछ मजेदार ट्विस्ट और टर्न के साथ कहानी इसी प्लॉट पर आगे बढ़ती है।