नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव और उनकी पत्नी तान्या के घर बुधवार को दूसरी बच्ची का जन्म हुआ है। उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी बच्ची के जन्म की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। आखिरी बार उमेश ने अपने पहले बच्चे की जानकारी 2021 में दी थी। वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज के दौरान, जब भारतीय टीम ने डाउन अंडर के रूप में यात्रा की थी।
उमेश यादव को मिल रहीं बधाईयां
जैसे ही यह खबर फैली, इंटरनेट पर उनके प्रशंसकों और फॉलोअर्स ने कपल को बधाइयां दी। एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘उमेश यादव और तान्या के घर बेटी हुई है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘उमेश यादव के घर हमेशा अब महिला दिवस मनेगा।’
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उस मैच में टीम को हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शानदार रिवर्स स्विंग फेंकी, जिससे मेहमान टीम को काफी परेशानी हुई थी। उमेश और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर गेंदबाजी की जिससे मेहमान टीम ने 12 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे।
पिछले महीने पिता का निधन
पिछले महीने 23 फरवरी को उमेश यादव के पिता का निधन हुआ था। उमेश यादव को इंटरनेशनल क्रिकेटर बनाने में उनके पिता तिलक यादव की बड़ी भूमिका रही। छोटी नौकरी होने के बावजूद बेटे के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उत्तर प्रदेश के देवरिया से नौकरी की वजह से वह नागपुर आए थे। उनकी चाहत थी कि बेटा भी उनकी तरह सरकारी नौकरी करे, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था।