मुंबई: शेयर बाजार में आज कई पेनी स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। इन पेनी स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा हुआ है। निवेशकों की इनमें भारी खरीद देखने को मिल रही है। अधिकांश एशियाई सूचकांक कमजोर दिख रहे हैं। इधर भारतीय शेयर बाजार शुरुआत में गिरावट के बाद संभल गए हैं। बाजार में, बीएसई यूटिलिटीज, बीएसई पावर और बीएसई कैपिटल गुड्स सभी ने एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की है। इससे सूचकांकों को अपने घाटे को कम करने में मदद मिली है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रियल एस्टेट और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के सेक्टर रहे हैं।
सुबह 11:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.16% गिरकर 60,130 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.14% गिरकर 17,687 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स पर, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी लिमिटेड और टाटा स्टील शीर्ष लाभार्थी थे, जबकि बजाज फाइनेंस, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व बाजार खींचने वाले थे।
बीएसई पर 1,687 शेयरों में तेजी और 1,483 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बीएसई के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड के शेयर 16% से अधिक बढ़कर 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। आज अपर सर्किट में लगे पेनी स्टॉक्स की लिस्ट नीचे दी गई है। मुनाफा कमाने के लिए निवेशक इन्हें अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
Post Views: 43