मुंबई: घरेलू शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला। ब्रॉडर मार्केट में अच्छी क्वालिटी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसमें एक शेयर है जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Ltd)। इसमें निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी दिख रही है। इसकी बदौलत यह शेयर पांच फीसदी से अधिक तेजी के साथ एनएसई पर 177 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। टेक्निकली इस स्टॉक भारी वॉल्यूम के साथ 84 हफ्ते के कप पैटर्न से बाहर निकल चुका है। इसका वीकली वॉल्यूम एवरेज से अधिक है और सभी मार्केट पार्टिसिपेंट्स के बीच इसमें खरीदारी को लेकर भारी दिलचस्पी दिख रही है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने 20 दिन से डेली मूविंग एवरेज से सपोर्ट लिया है और पिछले तीन दिन में यह करीब 15 फीसदी उछल चुका है।