नई दिल्ली: देश में हाल के वर्षों में स्टार्टअप कंपनियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। लेकिन इनमें से अधिकांश कंपनियां घाटे में चल रही हैं। बायजू (Byju’s), पेटीएम (Paytm), ओयो (OYO), फोनपे (PhonePe) और भारतपे (BharatPe) देश के दिग्गज स्टार्टअप माने जाते हैं। पेटीएम नवंबर 2021 में 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन यह शेयर कभी भी इसके आसपास नहीं पहुंच पाया। कंपनी अगले कुछ साल में प्रॉफिट में आने की उम्मीद कर रही है। स्टार्टअप कंपनियों में घाटे की बात आती है तो सबसे पहले पेटीएम का नाम दिमाग में आता है। लेकिन सच में ऐसा नहीं है। पेटीएम सबसे ज्यादा नुकसान में चल रही स्टार्टअप कंपनियों की लिस्ट में नौवें नंबर पर है। तो फिर पहले नंबर पर कौन है?
पेटीएम का घाटा
इस लिस्ट में पेटीएम नौवें नंबर पर है। कंपनी को पिछले साल 2,325 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। फोनपे को 2,014 करोड़ रुपये, ओयो को 1,940 करोड़ रुपये, कार्स24 को 1,834 करोड़ रुपये, क्रेड को 1,280 करोड़ रुपये और जोमैटो को 1,209 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसमें उन स्टार्टअप कंपनियों का डेटा शामिल नहीं है जिन्होंने अपनी कमाई के बारे में मिनिस्ट्री को जानकारी नहीं दी है। इनमें देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी बायजू, अपस्टॉक (Upstox), और रेजरपे (Razorpay) शामिल हैं।