नई दिल्ली: फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने एलन मस्क की कंपनी ट्विटर (Twitter) से टक्कर लेने की तैयारी कर ली है। मेटा ने इसके लिए एक सॉलिड योजना तैयार कर ली है। मेटा कंपनी एक नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है, जो बहुत हद तक ट्विटर की तरह काम कर रही है। ट्विटर को पछाड़ने के लिए Meta ने इसकी खास तैयारी कर लिया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में हो रहे बदलावों के बाद जिस तरह एलन मस्क फीचर को, ब्लू टिक को पेड करते जा रहे हैं, लग रहा है किआने वाले दिनों में ट्विटर यूजर्स की संख्या गिर सकती है। इसे मेटा मौके के तौर पर देख रही है। इसी मौके पर चौका लगाने के लिए मेटा ने एक नए सोशल मीडिया ऐप लाने की तैयार कर ली है। इस नए ऐप पर लोग टेक्स्ट बेस्ड अपडेट्स पोस्ट कर सकेंगे। फिलहाल ये ऐप अभी अपने शुरुआती दौर में है। इस स्टैंडअलोन डिसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क के जरिए लोग टेक्स्ड के जरिए अपनी बात रख सकेंगे।