नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़े ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाले’ की देशभर में चर्चा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की तीन बेटियों और कई RJD नेताओं के परिसरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। दिल्ली में भी एक घर में तलाशी ली गई, उस समय लालू के बेटे और बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। यह घर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलेनी में है। ईडी का कहना है कि यह एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का पंजीकृत पता है, जो केस में शामिल है। ED का दावा है कि यादव परिवार इसे इस्तेमाल कर रहा है। बीती रात गाजियाबाद में लालू के एक रिश्तेदार के घर भी ईडी ने रेड की। यह कथित घोटाला उस समय का है जब लालू यादव UPA-1 सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे। आइए जानते हैं कि छापों के दौरान क्या-क्या जब्त किया गया है।
- 53 लाख रुपये नकद
- 1900 अमेरिकी डॉलर
- 540 ग्राम सोना
- 1.5 किलो सोने के जेवर
- कुछ दस्तावेज
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
कहां-कहां छापेमारी
जमीन के बदले नौकरी का मामला क्या है
आरोप है कि 2004 से 2009 के दौरान रेलवे के कई जोन में समूह-डी में कई लोगों को नौकरी दी गई थी। इसके बदले उन्होंने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के घर के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर की थी। अधिकारियों का कहना है कि रागिनी यादव और चंदा यादव एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड में पूर्व निदेशक थीं, जिसे कथित तौर पर एक शख्स से भूखंड मिला था।