आज दोपहर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर से साईं भक्तों की 28वीं कावड़ यात्रा व पालकी यात्रा रावाना हुईं। दोपहर में भगवान पशुपतिनाथ के पूजन अर्चन के साथ साईं पालकी यात्रा की शुरुआत की गई । यात्रा राजेश चावरे जावरा के नेतृत्व में शुरू की गई। पालकी कावड़ यात्रा में करीब 13 सांई भक्त शामिल हैं। जो शिर्डी तक पदयात्रा करेंगे। साईं भक्त मंडल मंदसौर के मोहनलाल सोनी व पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि जावरा के स्वामी शिवनेशन महाराज की प्रेरणा से 27 वर्षों से ‘श्री साईं मां पालकी मंडल’ मंछापूर्ण हनुमान मंदिर जावरा व साई भक्त मंडल मंदसौर द्वारा आयोजित की जाती है। आज दोपहर में साईं पालकी कावड़ यात्रा को स्थानीय श्रद्धालुओ और जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में रावाना किया । यह साईं भक्तों की 28वीं कावड़ यात्रा एवं पालकी यात्रा है । इसमी करीब 13 श्रद्धालु शामिल है जो पदयात्रा करते हुवे मार्ग में आने वाली प्रमुख नदियों का जल लेकर 30 मार्च रामनवमी को सांईधाम शिर्डी पहुचेंगे । जहा पांच नदियों के पवित्र जल से साईं बाबा का अभिषेक किया जाएगा ।
करीब 800 किमी की होगी पदयात्रा
कावड़ यात्री मंदसौर से शिवना एवं गंगा का जल, खलघाट से नर्मदा का जल, शिरपुर व धूलिया के मध्य से ताप्ती नदी का जल, कोपरगांव से गोदावरी का जल एकत्र करेंगे। इन पांच प्रमुख नदियों के पवित्र जल से साईं बाबा का अभिषेक किया जाएगा। साईं पालकी एवं कावड़ यात्रा में 13 भक्त शामिल है जो मंदसौर से शिर्डी तक करीब 800 किमी की पदयात्रा करेंगे । आज पदयात्रियों को भगवान श्री पशुपतिनाथ की पूजा-अर्चना के बाद समारोहपूर्वक नगर के प्रमुख मार्गों पर स्वागत के साथ रवाना किया गया।