नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मार्च की शुरुआत में लोगों को कहीं मध्यम और कहीं तेज बारिश देखने को मिली थी। होली के पहले हुई इस बारिश ने बढ़ती गर्मी के बीच राहत जरूर पहुंचाई। वहीं 2-4 दिन के ब्रेक के बाद एक बार फिर देश के कई इलाकों में बेमौसम बरसात देखने को मिल सकती है। क्लाइमेट ट्रेंड्स की मानें तो इस हफ्ते आने वाली बारिश लंबी हो सकती है। उसने बताया कि मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत के हिस्सों में बरसात हो सकती है। वहीं उत्तरी मैदान की तरफ भी हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है।
निजी और सरकारी मौसम एजेंसियों ने क्लाइमेट ट्रेंड्स को बताया कि इस साल प्री-मॉनसून तय समय से पहले ही आ गया। इसकी वजह देश में तापमान का तेजी से बढ़ना है। अमूमन माना जाता है कि मार्च के दूसरे हाफ में प्री-मॉनसून दस्तक देता है लेकिन फरवरी में ज्यादा तापमान बढ़ने के चलते यह जल्दी आ गया। पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर आंध्र प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते भी मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं पश्चिमी हिमालय की तरफ हो रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस को भी एक बड़ी वजह माना जा सकता है। बताए अनुमान के अनुसार मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत में 13 मार्च से 18 मार्च के बीच बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ओले पड़ने की भी संभावना है। वहीं दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
देश के कई हिस्सों में होने वाली बारिश का असर राजधानी दिल्ली पर भी पड सकता है। दिल्ली मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 मार्च को दिल्ली में बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 15 से 17 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं 18 मार्च को एक बार फिर हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है।
देश के कुछ हिस्सों में जहां बारिश से राहत मिलने वाली है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां अभी गर्मी और सताने वाली है। दक्षिण पश्चिम राजस्थान, कच्छ, कोंकण और सौराष्ट्र में रविवार तो तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान , कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और गोवा में 35 से 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यहां अभी हीटवेव चलने के आसार हैं।