नई दिल्ली : सोने की कीमतें (Gold Price Today) एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई लेवल की तरफ बढ़ रही हैं। सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद अमेरिका में बैंकिंग संकट को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इसका असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज भी बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस बीच केडिया एडवाइजरी के सीएमडी अजय केडिया का कहना है कि एमसीएक्स पर सोना लाइफटाइम हाई लेवल 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तरफ बढ़ रहा है। सोने में इस साल यह लेवल देखने को मिल सकता है। सोने का घरेलू वायदा भाव सोमवार को 5 हफ्तों के उच्च स्तर पर बंद हुआ था। आज भी इसमें तेजी देखी जा रही है।
सोने में पैसा डाल रहे निवेशक
57,700 के करीब ट्रेड कर रहा सोना
चांदी 67,000 से ऊपर पहुंची
चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी मंगलवार को उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स एक्चचेंज पर चांदी मंगलवार को 67,000 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब ट्रेड करती दिखाई दी।
1900 से ऊपर सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक बाजार में मंगलवार दोपहर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, यह 1900 डॉलर से ऊपर ट्रेड कर रहा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.45 फीसदी या 8.70 रुपये की गिरावट के साथ 1907.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, हाजिर भाव 0.56 फीसदी या 10.68 डॉलर की गिरावट के साथ 1903.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट
वैश्विक स्तर पर मंगलवार दोपहर चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.49 फीसदी या 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 21.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.51 फीसदी या 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 21.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।