जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने जिले मे विभिन्न ग्राम पंचायतों मे दौरा कर अमृत सरोवर योजना के तहत् स्वीकृत तालाबों का निर्माण एवं जीर्णोधार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने अमृत सरोवर निर्माण कार्य में अधिक से अधिक संख्या में लेबर सृजित करने के लिए संबंधित तकनीकी सहायक, सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया है। साथ ही भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य जैसे देवगुड़ी एवं घोटूल, आंगनबाड़ी इत्यादि कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिले में जिन 78 तालाबों का निर्माण और जीर्णाेधार किया जाना है उनमें विकासखण्ड नारायणपुर में 12 नये तालाब एवं 46 पुराने तालाबों का जीर्णाेधार किया जा रहा है। वही ओरछा विकासखण्ड में 15 नवीन तालाब एवं 5 पुराने तालाबों का जीर्णाेधार कराकर प्राकृतिक जल का संचय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिये व्यापाक कार्ययोजनाा के तहत् तेजी से काम चल रहा है। इसके तहत होने वाले इस योजना के कार्यों का मूल उद्देश्य देश के हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण एवं विकास होना है। प्रत्येक अमृत सरोवर में कम से कम एक एकड़ का तालाब क्षेत्र होगा जिसमें प्राकृतिक जल का संचय किया जायेगा और इसका वृक्षारोपण से लेकर विभिन्न कार्यों में जल का उपयोग किया जायेगा। नारायणपुर जिले में 78 तालाबों का निर्माण एवं जीर्णाेधार का कार्य मनरेगा के तहत 14 करोड़ 24 लाख 91 हजार रूपये की राशि से पूरा किया जावेगा। इसका कार्य प्रगति पर है, और इसे अभियान के रूप मे चलाकर 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है।