नई दिल्ली: शेयर बाजार में भले ही अस्थिरता रही हो, लेकिन कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी (Waaree Renewable Technologies Limited) का है। इस स्मॉल-कैप रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों की दौलत दोगुनी कर दी है। रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर 16 मार्च 2022 को 308.20 रुपये से बढ़कर 14 मार्च 2023 को 616.65 रुपये हो गए हैं। पिछले एक साल की होल्डिंग अवधि में इसमें करीब 100% की वृद्धि हुई है। कंपनी S&P BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है। पिछले एक साल में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयरों में दो साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश आज 2 लाख रुपये में बदल गया है।
Q3FY23 में समेकित आधार पर, कंपनी का शुद्ध राजस्व 62.91% YoY से बढ़कर 73.88 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 0.22 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में 24.98 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी वर्तमान में 39.37x के उद्योग पीई के मुकाबले 25.72x के टीटीएम पीई पर कारोबार कर रही है। कंपनी ने FY22 में 26% और 34% का ROCE और ROE हासिल किया।
आज रिन्युएबल एनर्जी के शेयर 640.95 रुपये के उच्च और 640.95 रुपये के लो लेवल पर पहुंचे हैं। बीएसई पर स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई और लो लेवल क्रमशः 665 रुपये और 278 रुपये है। बता दें कि रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी वारी ग्रुप की सहायक कंपनी है और सोलर ईपीसी कारोबार का नेतृत्व कर रही है।
Post Views: 34