यूएई: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। शोएब यूएई में जारी लेजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायन्स के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं। हाल ही में शोएब भी एशिया लायन्स के लिए इंडिया महाराजा के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। हालांकि वह सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी ही कर पाए लेकिन रावलपिंडी एक्सप्रेस को एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर देखकर फैंस को खुशी जरूर हुई होगी।
इसी बीच मुकाबले के बाद शोएब ने भारत और क्रिकेट को लेकर अपनी दिल की बात कही। एक इंटरव्यू में शोएब ने कहा, ‘मुझे भारत बहुत पसंद है। पहले मैं अक्सर दिल्ली आता जाता रहता था। मेरा वहां आधार कार्ड बन गया है। इसके बाद अब बाकी क्या रह गया है। मैं भारत को बहुत मिस करता हूं। मुझे भारत से बहुत प्यार है।’
विराट के फॉर्म से खुश हैं शोएब अख्तर
भारत और यहां के क्रिकेट के अलावा टीम इंडिया के पूर्व विराट कोहली को लेकर भी शोएब अख्तर ने अपनी बात रखी। शोएब ने कहा, ‘मुझे विराट कोहली के पुराने लय को देखकर बहुत अच्छा लगा। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी।’
क्रिकेट के मैदान पर शोएब अख्तर की तेज गेंदबाजी का खौफ था। शोएब के नाम दुनिया में सबसे तेज गेंद गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। हालांकि इस कारण उनका करियर चोट से काफी प्रभावित रहा।
शोएब पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 178 विकेट अपने नाम किए। वहीं वनडे में शोएब के नाम 247 विकेट दर्ज है जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19 विकेट उन्होंने हासिल किया।