नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल द्वारा पहनी गई जर्सी के नंबर को ‘रिटायर’ करने का फैसला लिया है। इन दोनों महान क्रिकेटरों को आरसीबी की टीम 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल करेगा। आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए ‘रिटायर’ (अलविदा) कर दिया जाएगा जब एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल्स को आरसीबी के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया जायेगा।’
जर्सी नंबर 17 पहनने वाले डिविलियर्स आरसीबी के लिये 11 सत्र (2011 से 2021) तक खेले थे जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 156 मैचों में 4,491 रन बनाए हैं। उन्होंने नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। वहीं 333 नंबर की जर्सी पहलने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज गेल सात सत्र तक आरसीबी के लिए खेले थे। उन्होंने 2013 आईपीएल सत्र में 16 मैचों में 708 बनाए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी हमेशा से एक मजबूत मानी जाती रही है। हालांकि कई बड़े-बड़े नाम होने के बावजूद आरसीबी की टीम एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई। कई मौकों पर टीम फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी।
इसके बाद टीम साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में भिड़ी। यहां भी टीम को करारी मिली थी। ऐसे में फाफ डुप्लेसी की कप्तानी मे आईपीएल 2023 में आरसीबी की कोशिश होगी कि वह अपना पहला आईपीएल का खिताब जीते।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से हो रही है। वहीं आरसीबी की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी।