नई दिल्ली: 2023 में दो आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है। जून में ओवल के मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। ऑस्ट्रेलिया ने टेबल में पहले और भारत ने दूसरे नंबर पर रहकर क्वालिफाई किया है। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है। इसकी मेजबानी भारत के पास ही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने दोनों टूर्नामेंट के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है।
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर दांव
ब्रेट ली का मानना है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनेगी। स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए WTC फाइनल के बारे में ली का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया जीतेगा। उन्होंने कहा, ‘भारत अच्छी टीम है लेकिन मैच ओवल पर खेला जाना है। वहां की परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा रास आएंगी। इसलिए मेरा दांव ऑस्ट्रेलिया पर है।’ 2021 में भी टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार मिली थी। उसे न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में ही खेले गए मुकाबले में हराया था।
वनडे में भारतीय टीम फेवरेट
आईसीसी वर्ल्ड कप को लेकर ब्रेट ली ने भारत को फेवरेट बताया है। उन्होंने कहा- वर्ल्ड कप मेंभारत को भारत में हराना मुश्किल होगा। भारत को यहां की परिस्थितियों के बारे में सबसे अच्छे से पता है, तो मुझे लगता है कि भारत वर्ल्ड कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार है।’
मेजबान ही बन रहे चैंपियन
वनडे वर्ल्ड कप में पिछले तीन बार से मेजबान देश ही चैंपियन बन रहा है। 2011 में भारत ने मुंबई में खिताब जीता था। 2015 में ऑस्ट्रेलिया मेजबान था और चैंपियन भी बना। 2019 में भी ऐसी ही स्थिति थी। इंग्लैंड ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। अब एक बार फिर भारत में टूर्नामेंट खेला जाना है। शायद इसी वजह से ब्रेट ली भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं।