नई दिल्ली: बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘आज का मीर जाफर’ कहा है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल ने लंदन में ठीक वही किया तो मीर जाफर ने किया था। पात्रा ने कहा, ‘मीर जाफर ने जो किया था नवाब बनने के लिए और जो राहुल गांधी ने लंदन में किया है… वो ठीक वही है। शहजादा नवाब बनना चाहता है… आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी। शहजादे… ये नहीं चलेगा।’ बीजेपी ने साफ कर दिया कि माफी से कम कुछ भी मंजूर नहीं। पात्रा ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफी मांगे निकल जाएंगे… माफी तो उन्हें मांगनी ही पड़ेगी, हम मंगवा कर रहेंगे।’
‘हम आदेश देते हैं, राहुल को माफी तो मांगनी ही पड़ेगी’
राहुल माफी नहीं मांगेंगे, खरगे ने कहा
कांग्रेस ने भी दो टूक कहा है कि राहुल के माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि ‘राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। हम बार-बार वही मांग करते रहेंगे जब तक हमें जवाब नहीं मिलता। यह सिर्फ मुद्दे से भटकाने की चाल है।’ खरगे ने कहा कि हमारे दूतावासों पर हमले हो रहे हैं और ये लोग उनकी निंदा नहीं कर रहे हैं। इन लोगों ने मेहुल चोकसी जैसों को सुरक्षा दी और अब ‘देशभक्ति’ की बात करते हैं।
कौन था मीर जाफर?
बीजेपी ने राहुल की तुलना अंग्रेजों के मददगार मीर जाफर से की। मीर जाफर का नाम गद्दारी का पर्यायवाची बन गया है। मीर जाफर बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला का सेनापति था। उसने अंग्रेजों से मिलकर साजिश रची और प्लासी के युद्ध में नवाब को ठिकाने लगा दिया। प्लासी की लड़ाई (1757) में बंगाल के नवाब की हार ने भारत में ब्रिटिश हुकूमत की नींव रख दी।