नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है वहीं भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। भूकंप के यह झटके काफी देर तक महसूस किए गए हैं। लोग डर के कारण अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। घर में मौजूद लोगों ने बताया कि उनके घरों के पंखों से लेकर लाइटें और बाकी सामान भी तेजी से हिल रहे थे। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ, जम्मू-कश्मीर, पंचकुला और चंडीगढ़ सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके के चलते दिल्ली के शकरपुर में एक बिल्डिंग के झुकने की भी जानकारी मिली है। फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई थी।
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब 10:30 के करीब आए भूकंप के झटकों से घर में बैठे लोग कांप गए। जो घरों के अंदर थे जल्दी से बाहर आ गए। उन्होंने कभी इतने तेज झटकों का अनुभव नहीं किया था। ऑफिस में काम करने वाले लोगों ने बताया कि काम करने के दौरान वहां मौजूद लाइट पंखे और कुर्सियां भी तेजी से हिल रही थीं। इन झटकों से वे भी दहशत में आ गए।
दिल्ली-एनसीआर के नोएडा सेक्टर-25 के जलवायु विहार में रहने वाले भाई-बहन ने बताया कि वह दोनों बैठे बाते कर रहे थे। तभी बहन ने कहा कि कुछ हिल रहा है। इसके बाद हम दोनों ने भूकंप जैसा महसूस किया। हालांकि दोनों लगा किसी घबराहटकी वजह से ऐसा हो रहा था। बाद में उन्हें भूकंप आने की जानकारी मिली। घरों में लगे लाइट पंखों के हिलते दहशत में आए लोगों ने बताया कि जैसे कोई उन्हें तेजी से हिला रहा हो। इसके अलावा कई वीडियो सामने आए जिसमें लोगों को घरों के बाहर निकलते हुए और भूकंप के रुकने का इंतजार करते देखा गया है।