नई दिल्ली: ‘पीसफुल तरीके से हम आजादी चाहते हैं…’ भारत को तोड़कर खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह की खटिया खड़ी हो गई है। बिस्तरा लेकर वह गोल-गोल घूम रहा है। कहां है, किसी को खबर नहीं। खालिस्तान का एजेंडा खाली हो गया है। रोज उसकी तस्वीरें आ रही हैं। गुलाबी पगड़ी और काले चश्मे में वह जुगाड़ गाड़ी से भागता दिख रहा है। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं तो केवल परछाई ही क्यों मिल रही है? वारिस पंजाब दे संगठन से जुड़े अमृतपाल के कई करीबियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन वह खुद कहा हैं? सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे भी मिल जाएंगे जिसमें सिख युवा कहता है कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं वो गलत हैं, अमृतपाल को पुलिस ने पकड़ लिया है। उन्हें पंजाब से बाहर ले जाया जा सकता है। उनके समर्थक एनकाउंटर का भी डर जता रहे हैं। आखिर कहां है अमृतपाल सिंह?
अमृतपाल फरार हुआ तो सोशल मीडिया पर उसकी कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर होने लगीं और पाकिस्तान की साजिश खुलकर सामने आ गई। दुबई में गाड़ी चलाने वाला अमृतपाल एक मॉडर्न जिंदगी जी रहा था। न दाढ़ी, न मूंछ। लेकिन पाकिस्तान के उकसावे पर उसने खालिस्तान का झंडा अपन हाथ में उठा लिया और दाढ़ी बढ़ाकर सिखों को उकसाने पंजाब आ गया। चार लोगों ने उसे भगाने में मदद की थी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में पुलिस के हाथ अब तक खाली होने पर कई सवाल उठ रहे हैं। खबर यह भी है कि 12 घंटे में 5 गाड़ियां बदलकर वह भाग निकला था। पुलिस ने 25 किमी तक अमृतपाल का पीछा किया तो वह कैसे भाग निकला? केंद्रीय एजेंसियां भी सीन में आ गई हैं। अमृतपाल के गिरफ्तार समर्थकों को पूछताछ के लिए असम की जेल में रखा गया है। इंटरनेट बंद किया गया, कई जिलों में धारा 144 लगाई गई लेकिन अमृतपाल की कोई खबर नहीं मिल पाई।
अमृतपाल को जॉर्जिया में ISI ने प्रशिक्षित किया था। उसके वापस आईएसआई के पास भागने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि केंद्र ने पाकिस्तान और नेपाल भागने के सभी प्रमुख रास्तों पर सतर्कता बढ़ा दी है। पाकिस्तान के साथ लगती सीमा ही नहीं, नेपाल बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ाई गई है। हालांकि लोगों के मन में अब भी कन्फ्यूजन बना हुआ है कि कहां है अमृतपाल? क्या इस सवाल का जवाब जल्द मिल पाएगा, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।