नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार एक बार फिर सब पर चढ़ने वाला हैं। आईपीएल की शहनाईयां बहुत जल्द पूरे भारत में बजने वाली हैं। 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है जिसका पहला मैच गुजरात टाइटंस और चिन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि आज हम ना तो किसी टीम और ना ही उनके द्वारा जीती गई आईपीएल ट्रॉफीज के बारे में बात करने वाले हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे टेलेंटेड खिलाड़ी की जिसने सचिन तेंदुलकर से पहले ही आईपीएल में शतक जड़ दिया था। यह खिलाड़ी विराट कोहली का दोस्त भी रह चुका है। आइये इनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मनीष पांडे आईपीएल के इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए डेकन चार्जर्स के खिलाफ गजब का शतक जड़ा था। मनीष ने 114 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद पांडे की चारों ओर हवा बन गई थी। पांडे भी विराट कोहली की तरह एक स्टाइलिश क्रिकेटर हैं। मनीष को भी उनके शुरुआती करियर में कई बार लड़कियों के साथ देखा गया है। साथ ही वह आरसीबी और अपने अंडर 19 के दिनों में विराट कोहली के साथ भी खेल चुके हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे को खरीदा था। ऐसे में वह जल्द ही डीसी की नीली और लाल जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। मनीष पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े हुए थे। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके अलावा बात करें पांडे के आईपीएल करियर की, तो उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 160 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.9 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3648 रन बनाए हैं। आईपीएल में मनीष के बल्ले से 1 शतक के साथ 21 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।