नई दिल्ली: अगले हफ्ते भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड पर बात होगी। सूत्रों के मुताबिक तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) के कमांडर्स के साथ एक साथ इस मसले पर चर्चा होगी और थिएटर कमांड का जो खाका अब तक तैयार किया गया है उस पर सभी की राय ली जाएगी। सहमति बनने के बाद फिर इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। थिएटर कमांड बनाने का जिम्मा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का है। अभी इंडियन आर्मी की 7, एयरफोर्स की 7 और नेवी की 3 कमांड हैं। इन सबको मिलाकर थिएटर कमांड बननी हैं।
कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) में भेजा जाएगा।
बेहतर तालमेल और संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए थिएटर कमांड की जरूरत काफी वक्त से बताई जा रही है। करगिल युद्ध के बाद करगिल रिव्यू कमिटी ने भी सीडीएस का पद बनाने के साथ ही थिएटर कमांड बनाने की सिफारिश की थी।