नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग (Issy Wong) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में इतिहास रच दिया है। वह टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली बॉलर बन गई हैं। शुक्रवार की रात नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच टूर्नामेंट का एलिमिनेटर खेला गया। इस मुकाबले के 13वें ओवर में वोंग ने यूपी की किरन नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन के विकेट लिये। मुंबई ने इस मैच को 72 रनों से जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
कौन हैं इस्सी वोंग?
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती हैं। 20 साल की वोंग विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में खेलने वाली सबसे कम उम्र की विदेशी खिलाड़ी भी हैं। वोंग का जन्म इंग्लैंड के चेल्सी में हुआ था। उनकी मां क्रिकेट की फ्रीलांस राइटर हैं। वहीं पिता हॉन्गकॉन्ग मूल के हैं।
वोंग के दो ग्रेट अंकल हॉन्गकॉन्ग की पुरुष टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। उनमें से एक डोनाल्ड एंडरसन हॉन्गकॉन्ग रक्षा बल में लेफ्टिनेंट थे। 1941 में हॉन्गकॉन्ग की लड़ाई के दौरान एक जापानी स्नाइपर ने उन्हें गोली मार दी थी।
इस्सी वोंग की परदादी फीलिस नोलस्को दा सिल्वा ने ब्रिटिश मिलिट्री इंटेलिजेंस के लिए दक्षिणी चीन में जासूसों के द्वितीय विश्व युद्ध के नेटवर्क की भर्ती की और उसे चलाया। युद्ध के बाद उन्हें युनाइटेड किंगडम के सर्वोच्च नागरिक युद्धकालीन पुरस्कार द किंग्स मेडल फॉर सर्विस इन द कॉज ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया।
इस्सी वोंग ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 1 टेस्ट, 3 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम क्रमश: 3, 4 और 7 विकेट हैं। मुंबई इंडियंस के लिए इस WPL में उन्होंने 9 मैच में 12 विकेट लिये हैं। वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली पेसर हैं।
नैट सिवर ने बल्ले से किया कमाल
विमेंस प्रीमियर लीग के हर हाल में जीतने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 13 ओवर में 104 रन ही बना सकी थी। हालांकि, तब तक उसके केवल तीन विकेट गिरे थे। इसके बाद इंग्लिश ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट ने तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तकरीबन 190 के स्ट्राइक रेट से 72* रन ठोक दिए। उन्हें एमेलिया कर (29 रन, 19 गेंद) का भी साथ मिला। पूजा वस्त्राकर ने भी आखिर में 4 गेंदों पर 11* रन जोड़े। इन कोशिशों से मुंबई की टीम ने विमिंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 183 रन का टारेगट दिया।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला लिया था। मुंबई को यास्तिका भाटिया (21 रन, 18 गेंद) और हेली मैथ्यूज (26 रन, 26 गेंद) ने ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों में 31 रन जोड़े। कप्तान हरमनप्रीत कौर 15 गेंद में 14 रन ही बना सकीं। पावरप्ले के छह ओवर्स में मुंबई ने एक विकेट पर 46 रन बनाए थे। यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने दो विकेट लिए लेकिन मीडियम पेसर अंजलि सरवनी सबसे किफायती रहीं। उन्होंने तीन ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया।