मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) में कभी तेजी तो कभी गिरावट जारी रहती है। बीते महीनों में बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली थी। बाजार में गिरावट के बाद भी कई स्टॉक्स ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक स्मॉल-कैप इंजीनियरिंग कंपनी एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड का है। इस स्मॉल-कैप इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के शेयर 29 मार्च 2022 को 144 रुपये से बढ़कर 24 मार्च 2023 को 379.10 रुपये हो गए हैं। एक साल की होल्डिंग अवधि में इस शेयर में 160% से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
कंपनी वर्तमान में 29x के उद्योग पीई के मुकाबले 19.7x के टीटीएम पीई पर कारोबार कर रही है। कंपनी ने FY22 में 17.5% और 14% का ROCE और ROE हासिल किया है। आज कंपनी के शेयरों ने 349.90 रुपये के उच्च स्तर भी छुआ है। बीएसई पर स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई और लो लेवल क्रमशः 475.75 रुपये और 138.00 रुपये है। बता दें कि एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड बिजली के कारोबार में है। कंपनी एशिया की सबसे बड़ी गियर निर्माण कंपनी के रूप में उभरी हैं।