आईपीएल 2023 का एक्शन शुरू ही होने वाला है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। इस सीजन के लिए पिछले साल दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। उसमें बड़े-बड़े नामों पर बोली लगी थी। इसके साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ियों की भी किस्मत खुली थी, जो पिछले सीजन में नेट्स बॉलर थे। हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले साल नेट बॉलर थे। इस बार मैदान पर खेलने नजर आ सकते हैं।
कुलवंत खेजरोलिया
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। पिछले सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। 30 साल के कुलवंत अभी तक 5 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। वह मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं।
निशांत सिंधु
ऑलराउंडर निशांत अंडर-19 वर्ल्ड कप 2021 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने नेट बॉलर के रूप में उन्हें अपने साथ रखा था। इस बार नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 60 लाख में खरीदा। धोनी की टीम सिंधू को रविंद्र जडेजा के बैकअप के रूप में देख रही है।
मोहित शर्मा
आईपीएल में पर्पल कैप जीत चुके मोहित शर्मा पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका में थे। गुजरात टीम मैनेजमेंट मोहित की बॉलिंग से प्रभावित हुई। यही वजह रही कि इस बार नीलामी में उन्हें 50 साल रुपये में खरीद लिया। वह भारत के लिए भी खेल चुके हैं।
मुकेश कुमार
बंगाल के लिए घरेलू मैच खेलने वाले मुकेश कुमार पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स के नेट बॉलर थे। घरेलू मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली और किस्मत बदल गई। उन्होंने भारत के लिए डेब्यू तो नहीं किया। लेकिन नीलामी में 5.75 करोड़ की बड़ी बोली लगी। वह दिल्ली के लिए ही खेलते नजर आएंगे।
जोशुआ लिटिल
आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर थे। इस बार उन्हें 4.4 करोड़ में गुजरात ने खरीद लिया। वह इस समय दुनिया के टॉप टी20 गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक भी लिया था।