तमिल फिल्मों के स्टार थलपति विजय अब तक फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम से दूर थे। लेकिन अब वह भी इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर चुके हैं। और एक्टर ने क्या धमाकेदार एंट्री मारी है। थलपति विजय ने 3 अप्रैल को एक इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाने के लिए बाद एक पोस्ट किया और इसने तहलका मचा दिया। चंद घंटों में ही थलपति विजय के इस पोस्ट पर चार मिलियन से ज्यादा लाइक्स और साढ़े चार लाख से ज्यादा कमेंट्स आ गए। खबर लिखे जाने तक थलपति विजय के इंस्टाग्राम पर 4.3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। यही नहीं, थलपति विजय के इंस्टाग्राम पर आते ही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने तुरंत ही उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया।
थलपति विजय ने actorvijay के नाम से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उस पर फिल्म ‘लियो’ के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में थलपति विजय ‘सॉल्ट एंड पैपर’ लुक में नजर आ रहे हैं और काफी हेंडसम लग रहे हैं। थलपति विजय ने इस तस्वीर को शेयर कर फैन्स के नाम पैगाम लिखा, ‘हेलो ननबाज़ एंड ननबीज़।’
विजय ने बनाया रिकॉर्ड!
बताया जा रहा है कि थलपति विजय ने इंस्टाग्राम पर आने के 99 मिनटों के अंदर ही उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे, जोकि अबतक इंडिया में किसी भी सिलेब्रिटी के इंस्टाग्राम हैंडल पर नहीं हुआ है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
फैन्स ने विजय का किया जोरदार स्वागत
Thalapathy Vijay के इस पोस्ट को देखते ही फैन्स के कमेंट्स और रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। हर किसी ने थलपति विजय के इंस्टाग्राम डेब्यू पर न सिर्फ एक्टर को बधाई दी बल्कि जोरदार स्वागत भी किया। थलपति विजय का यह पोस्ट मिनटों में ही सोशल मीडिया पर छा गया। मालूम हो कि थलपति विजय ट्विटर और फेसबुक पर काफी पहले से हैं, लेकिन इंस्टाग्राम से वह दूर थे। पर अब फैन्स के साथ वह इंस्टाग्राम पर भी जुड़ सकते हैं। यहां अब फैन्स को एक्टर की निजी जिंदगी से लेकर फिल्मों तक की सारी अपडेट मिलती रहेगी।
थलपति विजय की फीस और नेट वर्थ
थलपति विजय की गिनती तमिल के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 120-150 करोड़ रुपये तक फीस के रूप में लेते हैं। थलपति विजय ने 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और 18 साल क उम्र में फिल्म में पहला लीड रोल किया था। सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी थलपति विजय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंटरनेट रिपोर्ट्स के अनुसार, थलपति विजय की नेट वर्थ 445 करोड़ रुपये है। फिल्म ‘वारिसु’ के लिए थलपति विजय ने 150 करोड़ रुपये फीस ली थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।
Leo में नजर आएंगे थलपति विजय
थलपति विजय के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह फिलहाल ‘लियो’ में बिजी हैं। इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं और यह उनके LCU यूनिवर्स का हिस्सा है। यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे और उनका अहम रोल है।