नई दिल्ली: चार साल के बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का मुकाबला खेलने जा रही है। आईपीएल 2023 का सातवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 4 अप्रैल मंगलवार को खेला जाना है। जहां कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला लखनऊ में हार कर आ रही है। तो वहीं गुजरात ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। ऐसे में यह देखना दिलचसप होगा कि किला कोटला में मैदान आखिर कौन मारता है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है।
दिल्ली की पिच अमूमन थोड़ी धीमी रहती है, लेकिन बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं होने और आउट फील्ड फास्ट होने के कारण यहां तेजी से रन बनते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा। हालांकि, बारिश की आशंका कम है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री हो सकता है। दिल्ली में 4 अप्रैल को 46 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी देखने को मिल सकती है। जबकि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी इस बात की भी पूरी संभावना है।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, मिचेल मार्श, राइली रूसो , सरफराज खान (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर्स: चेतन सकारिया, यश ढुल, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जयंत यादव, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ
जैसा कि हर कोई इस बात से वाकिफ है कि गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन ही आईपीएल में डेब्यू किया है और वह एक नई फ्रेंचाइजी है। ऐसे में डीसी और टाइटंस के बीच अब तक सिर्फ एक मैच खेला गया है जिसमें हार्दिक सेना दिल्ली कैपिटल्स पर भारी रही है। लेकिन आज यानी 3 अप्रैल को दिल्ली के पास इसको 1-1 से बराबर करने का अच्छा मौका है।